h n

उत्तर प्रदेश : किसकी जीत के सारथी बनेंगे दलित मतदाता?

इस बार के चुनाव में सबकी नजरें दलित और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं पर टिकी हैं। इनमें दलित मतदाताओं की बात करें तो उनके सामने बसपा की निष्क्रियता है और चंद्रशेखर की पार्टी के प्रति विश्वास का नहीं होना मायने रखता है। पढ़ें, सैयद जैगम मुर्तजा का आकलन

उत्तर प्रदेश में अब यह सवाल आम हो गया है किदलित मतदाता इस बार किसके साथ हैं?हालांकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस को सूबे के दलितों के करीब 20 फीसदी मतों का पारंपरिक हक़दार माना जाता रहा है, लेकिन इस बार कोई भी सहीसही दावा करने की स्थिति में नहीं है। तो क्या दलित मतों में इस बार बिखराव होगा

ध्यातव्य है कि उत्तर प्रदेश के क़रीब 14.55 करोड़ मतदाताओं में से तक़रीबन 20 फीसदी दलित हैं। इनमें सबसे ज़्यादा करीब 57 फीसदी हिस्सेदारी जाटव जाति के मतदाताओं की है। शेष करीब 43 फीसदी में वाल्मीकि, धुसिया, भुलिया, भुलियार, बधिक, बहेलिया, बसोर, धनगुर, धनुक, धोबी, डोम, कंजर, हबूड़ा समेत तक़रीबन 60 जातियाें या उपजातियों के लोग हैं। बसपा जाटवों की पहली पसंद रही है जबकि ग़ैरजाटव दलितों के मत तमाम पार्टियों में बंटते रहे हैं।

वर्ष 2014 और 2019 के लोक सभा चुनाव के अलावा 2017 के विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ग़ैरयादव ओबीसी और ग़ैरजाटव दलितों के वोटों का एक बड़ा हिस्सा अपने पक्ष में कर पाने में कामयाब रही थी। तमाम विश्लेषक मानते हैं कि राज्य में भाजपा की लगातार बड़ी जीत दलित और ओबीसी वोटरों के बिना संभव नहीं थीं। लेकिन क्या इस बार भी ये मतदाता भाजपा के साथ जाएंगे

फिलहाल राज्य में जिस तरह दलित और पिछड़ों के ध्रुवीकरण की कोशिशें चल रही हैं, उन्हें देखते हुए भाजपा के लिए दलित या ओबीसी मतदाताओं को अपने पक्ष में कर पाना इस बार आसान नहीं लगता है। भले ही मायावती की निष्क्रियता और बसपा के मज़बूती से चुनाव नहीं लड़ने को लेकर तमाम भ्रम फैलाए जा रहे हैं, जाटवों समेत दलितों के वोट का सबसे बड़ा हिस्सा अभी भी उनके पाले में नज़र आता है। हालांकि चंद्रशेखर आज़ाद भी जाटव वोटों के दावेदार हैं, लेकिन उनकी आज़ाद समाज पार्टी का संगठन और मतदाताओं में विश्वास मायावती या बसपा जैसा नहीं है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेख यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कांग्रेस में पी.एल. पुनिया जैसे नेताओं की मौजूदगी ज़रुर कुछ दलित मतदाताओं को प्रभावित करती है, लेकिन पार्टी के लिए अभी भी 1990 से पहले जैसे हालात नज़र नहीं आते। हालांकि प्रियंका गांधी दलितों के ख़िलाफ हिंसा और दलित महिलाओं के ख़िलाफ अत्याचार से जुड़े तमाम चर्चित मामलों में सक्रिय रही हैं, लेकिन पार्टी का संगठन अभी भी बड़ी संख्या में मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करा पाने की हालत में नहीं दिखता। ऐसे में सवाल है कि क्या मायावती के पूरी तरह सक्रिय होने और दलित मतदाताओं के बीच फैले कथित भ्रम का फायदा सपा या भाजपा उठा ले जाएंगीं?

हाल के दिनों में सपा के पक्ष में दलित और पिछड़ों की लामबंदी देखने को मिल रही है। समाजवादी पार्टी में इंद्रजीत सरोज, लालजी वर्मा, वीर सिंह, दारा सिंह चौहान और स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से पार्टी को फायदा तो मिलेगा। लेकिन कितना, यह अभी दावा नहीं किया जा सकता है। परंतु एक बात तय है कि इस बार भाजपा को दलित ओबीसी मतदाताअें का साथ पहले की तरह नहीं मिलने वाला है।

हालांकि भाजपा के नेता दावा कर रहे हैं कि केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार ने दलित और पिछड़ों के हक़ में तमाम योजनाएं चलाई हैं। केशव प्रसाद मौर्य जैसे नेता दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में जितनी भी योजनाएं लागू की गईं, वे किसी भी जाति और धर्म पर आधारित नहीं थीं। इनका फायदा दलित और पिछड़ों को स्वाभाविक तौर पर मिला। वह ख़ासतौर पर ग़रीबों के लिए मुफ्त राशन जैसी योजनाएं गिनाते हैं। लेकिन क्या यह काफी है?

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में योगी आदित्यनााथ को कैसी चुनौती देंगे चंद्रशेखर आज़ाद?

दलितों के ख़िलाफ अपराध के आंकड़े देखें तो भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की हालत सबसे ज़्यादा ख़राब रही है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के मुताबिक़, 2020 में देश भर में दलितों के ख़िलाफ हुए अपराध से जुड़े कुल 50,291 मामले दर्ज हुए। इनमें 12,714 सिर्फ उत्तर प्रदेश के थे। अप्रैल 2017 में सहारनपुर के दंगे हों या फिर अगस्त 2020 में गोरखपुर में हुई हिंसा, दलित राज्य में सवर्ण जातियों के क़हर का लगातार शिकार बने हैं। हाथरस रेप कांड हो या फिर कौशांबी, और बलरामपुर के मामले, सरकार पर अपराधियों के साथ नरमी बरतने का आरोप लगा।

पूर्व आईपीएस और सामाजिक कार्यकर्ता एसआर दारापुरी के मुताबिक़, पिछले एक दशक में, ख़ासकर जब से बीजेपी सत्ता में आई है, दलितों के ख़िलाफ अपराध बढ़ते ही गए हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं है। सरकारी आंकड़े बताते है कि उत्तर प्रदेश में दलितों के ख़िलाफ हिंसा के मामले पिछले दस साल में 37 फीसदी बढ़ गए हैं, लेकिन महज़ 2.5 फीसद मामलों में ही अपराधियों को सज़ा हुई है। 

पिछले पांच साल में राज्य सरकार पर लगातार आरोप लगते रहे कि वह दलितों की अनदेखी कर रही है और उनके ख़िलाफ हुए अपराधों पर आंखे मूंद लेती है। हालांकि जातीय आधार पर पक्ष लेने और अपराधों की अनदेखी करने के आरोप राज्य में ब्राह्मण समाज से जुड़े नेता भी लगा रहे हैं। ज़ाहिर है, आलोचनाओं के निशाने पर वह लोग हैं जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जाति से जुड़े हैं।

ऐसे में दलित मतों का भले ही बसपा, आज़ाद समाज पार्टी, सपा या कांग्रेस में बंटवारा हो, लेकिन भाजपा की तरफ उनका रुख़ कम से कम 2017 या 2019 जैसा नहीं होगा। ऐसे में सत्तासीन भाजपा के सामने बड़ी चुनौती है कि वह अगड़ा बनाम पिछड़ा हो चले इस चुनाव को अपने पक्ष में कैसे मोड़े।

(संपादन : नवल/अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

सैयद ज़ैग़म मुर्तज़ा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में जन्मे सैयद ज़ैग़़म मुर्तज़ा ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन और मॉस कम्यूनिकेशन में परास्नातक किया है। वे फिल्हाल दिल्ली में बतौर स्वतंत्र पत्रकार कार्य कर रहे हैं। उनके लेख विभिन्न समाचार पत्र, पत्रिका और न्यूज़ पोर्टलों पर प्रकाशित होते रहे हैं।

संबंधित आलेख

पुष्यमित्र शुंग की राह पर मोदी, लेकिन उन्हें रोकेगा कौन?
सच यह है कि दक्षिणपंथी राजनीति में विचारधारा केवल आरएसएस और भाजपा के पास ही है, और उसे कोई चुनौती विचारहीनता से ग्रस्त बहुजन...
महाराष्ट्र : वंचित बहुजन आघाड़ी ने खोल दिया तीसरा मोर्चा
आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने अपनी ओर से सात उम्मीदवारों की सूची 27 मार्च को जारी कर दी। यह पूछने पर कि वंचित...
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मेरी भागीदारी की वजह’
यद्यपि कांग्रेस और आंबेडकर के बीच कई मुद्दों पर असहमतियां थीं, मगर इसके बावजूद कांग्रेस ने आंबेडकर को यह मौका दिया कि देश के...
इलेक्टोरल बॉन्ड : मनुवाद के पोषक पूंजीवाद का घृणित चेहरा 
पिछले नौ सालों में जो महंगाई बढ़ी है, वह आकस्मिक नहीं है, बल्कि यह चंदे के कारण की गई लूट का ही दुष्परिणाम है।...
कौन हैं 60 लाख से अधिक वे बच्चे, जिन्हें शून्य खाद्य श्रेणी में रखा गया है? 
प्रयागराज के पाली ग्रामसभा में लोनिया समुदाय की एक स्त्री तपती दोपहरी में भैंसा से माटी ढो रही है। उसका सात-आठ माह का भूखा...