–
ब्राह्मणवादियों द्वारा रचित धर्मग्रंथों एवं उनकी मान्यताओं से साफ जाहिर है कि ये हिंदू धर्मग्रंथ न होकर ब्राह्मण ग्रंथ हैं। उन्होंने हमारे लोगों को हिंदू कहकर उन्हें मूर्ख बनाया है। फारवर्ड प्रेस के वेबिनार में प्रो. बिलक्षण रविदास का संबोधन