हिन्दू धर्म के द्विजों ने बौद्ध धर्म से जुड़े प्रतीकों, मान्यताओं को नकारात्मक तरीके से लोगों के सामने रखा है। मसलन बुदधू शब्द के पीछे बुद्ध को नीचा दिखाना है। ऐसा ही एक उदाहरण गुरु घंटाल का है, जिन्हें हिमाचल के लाहौल में बौद्ध धर्मावलम्बी गरु घंटापा भी कहते हैं। लेकिन मैदानी इलाकों में इसका मतलब ही बदल दिया गया है। लाहौल के युवा पर्यटन-व्यवसायी विक्रम कचोट से प्रमोद रंजन की खास बातचीत