जो आरक्षण मिलना चाहिए, वह ठीक प्रकार से लागू नहीं किया जा रहा है। सरकार में मंत्री की हैसियत के बावजूद मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि आरक्षण सही प्रकार से लागू नहीं हो रहा है। कुछ विभाग हैं, जिनमें नियमों की पूरी अनदेखी हो रही है, जिसमें खासतौर से पुलिस विभाग नंबर वन है, जहां आरक्षण के नियमों का विशेष तौर से कांस्टेबल के स्तर पर तो बिल्कुल ही ख्याल नहीं रखा जा रहा। शिक्षा के क्षेत्र में भी आरक्षण का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।