दलित-आदिवासी-अतिपिछड़े के ऊपर हो रहे अत्याचार को संविधान की अवहेलना क्यूँ नहीं मानते।संविधान तो मानता है वैसे संविधान को तो आप मानते हीं नहीं हैं। आज तक ये समझने की कोशिश कर रहा हूँ की आप कौन सी भारत माता की बात करते हैं, वो जो किसी तस्वीर में हैं। मुझे तो दाना माझी के कंधे पर ‘भारत-माता’ हीं दिखी हैं
Why should atrocities against the Dalits, the Tribals and the EBCs not be considered “a breakdown of Constitutional machinery”? The Constitution does but you don’t follow the Constitution at all. I am still trying to figure which Bharat Mata you talk about – the one seen in pictures? For me, Dana Manjhi was carrying Bharat Mata on his shoulders
मैं दलित हूँ, मैं आपकी वाली गाय नहीं, जिसे दुहकर मरने के लिए छोड़ देते हैं। मुझे आपकी गाय पर भी दया आती है। मैं आपसे और इस व्यवस्था से अंत-अंत तक लड़कर अपना बराबर का हिस्सा लूँगा। वैसे मैं आपकी गाय के अधिकार के लिए भी, आपके खिलाफ संघर्ष करूंगा
I am a Dalit. I am not your cow that you can milk and then leave to die. I pity your cow too. I will fight against this system and against you till the end and get my fair share. And I will also fight against you for the rights of your cow