संवैधानिक अधिकार, स्वाभिमान, सम्मान, पहचान, अस्तित्व, अस्मिता और अपने जल, जंगल, जमीन की रक्षा और स्वशासन के लिए आदिवासियों के संगठन जय आदिवासी युवाशक्ति (जयस) ने सन् 2018 में संसद घेराव का आह्वान किया है, संगठन का दावा है कि इस घेराव में बड़ी संख्या में आदिवासी दिल्ली पहुंचेंगे