अगर घर त्यागने के कारण अभी भी यथावत है तो कोई भी उस समस्याग्रस्त घर में वापस क्यों लौटना चाहेगा? दूसरा सवाल यह है कि इस घर वापसी में लौटने वाले लोगों को घर के किस कोने में जगह मिलेगी? वे किस वर्ण और जाति, वर्ग, संप्रदाय के खांचे में फ़िट किए जायेंगे? आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के नये संकल्प के आलोक में सवाल उठा रहे हैं भंवर मेघवंशी