हमारी लड़ाई दीर्घकालिक लड़ाई है। हमारी पहली पीढ़ी मारी जाएगी, दूसरी पीढ़ी को जेल और तीसरी पीढ़ी राज करेगी। यह उक्ति बहुजन संघर्ष के अग्रदृत रहे जगदेव प्रसाद की है जिन्होंने बहुसंख्यक आबादी के राजनीतिक और सामाजिक दोनों मोर्चों पर पूरी निर्भिकता के साथ नेतृत्व किया। उनकी जयंती पर उन्हें स्मरण कर रहे हैं विकाश सिंह मौर्य :