उच्च शिक्षा में अकादमिक जगत के लोग कई ऐसे विषयों और शहरों को चुन रहे हैं जो अभी तक वाक़ई में हाशिए में रहे हैं और उनके अनुभव के हिसाब से इतिहास में सब पहली बार हो रहा है। इस हफ्तावार कॉलम में पढ़ें आने वाले दिनों में बौद्धिक जगत के मुख्य कार्यक्रमों के बारे में