सन् 1769 में छोटानागपुर के इलाके में एक विद्रोह हुआ। यह विद्रोह अंग्रेजी हुकूमत द्वारा जल, जंगल और जमीन के लिए किया गया सबसे पहला विद्रोह था। हालांकि इस विद्रोह के दौरान रघुनाथ महतो एवं उनके अनेक साथी शहीद हो गए। परंतु, इस विद्रोह की अनुगूंज बाद के विद्रोहों में साफ सुनाई दी। बता रहे हैं विशद कुमार