बीते सोमवार को मतदान के दूसरे चरण के दौरान जिस तरह मुरादाबाद की कुंदरकी, बदायूं की शेख़ूपुर, सहारनपुर की बेहट और बिजनौर की नजीबाबाद सीट पर वोटिंग के शुरुआती रूझान आए, उससे भाजपा की रणनीति सफल होती दिखी। लेकिन बाक़ी 55 सीटों पर मुसलमान वोटों के बीच बड़ा बिखराव संभवत: नहीं हुआ है। सैयद जैग़म मुर्तजा की त्वरित टिप्पणी