जिंदगी के सभी क्षेत्रों में उड़ान भरना आज दलितों का सपना बन गया है। ऐसे ही एक बड़े सपने को साकार रूप दिया है, उपेंद्र रविदास ने। उन्होंने रविदास ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की स्थापना कर सफलता का नया कीर्तिमान बनाया। हाल ही में रविदास एयरलाइंस की स्थापना करके उन्होंने सफलता की एक नई उंचाई छूई। यह सब कुछ उन्होंने कैसे किया, बता रहे हैं नवल किशोर कुमार :