समलैंगिकों, ट्रांससेक्सुअल और उभयलिंगियों को किन्नर, जोगता, जोगती, शिव-शक्तियां, हिजड़ा, अरावनी, कोठी, नेपुंसक जैसी पहचानों से जाना जाता है। लेकिन यहां भी भारतीयों में एकाधिक हाशिए हैं जहां दलित और अल्पसंख्यक समुदायों के किन्नर, अलैंगिकों की स्थिति काफी अलग होती है। आईआईएएस शिमला में इस स्थिति पर खास कार्यक्रम का आयोजित किया है। दूसरे शिक्षण संस्थानों में भी कई अहम सेमिनार और सम्मेलन हो रहे हैं