कोरोना लॉकडाउन के दौरान जेएनयू में रामायण और गीता पर वेबिनार का आयोजन किया गया। क्या यह जेएनयू की मुक्त वैचारिकी को खत्म कर इस शैक्षणिक संस्थान को हिंदू धर्म व उसके दर्शन तक सीमित करने की साजिश है? हालिया घटनाओं के मद्देनज़र नवल किशोर कुमार की रिपोर्ट
–
लेखक प्रेमकुमार मणि ने प्रधानमंत्री को एक लंबा, खुला पत्र लिखा है। कई ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक तर्क प्रस्तुत करते हुए, मणि ने मोदी से यह अपील की है कि वे अपनी आंखें खोलें और असलियत से मुख़ातिब हों
Prem Kumar Mani addresses a long open letter to the prime minister. Mustering all his historical, cultural and political arguments Mani appeals to Modi to open his eyes and see the truth