प्रभु गुप्तारा द्वारा लिखित पुस्तक ‘मेक द बेस्ट ऑफ़ योर लाइफ: लेटर्स टू बहुजन यूथ’ का विमोचन आगामी 23 अगस्त को होने जा रहा है। इसका हिंदी संस्करण, जिसका शीर्षक है “कैसे बनाएं जीवन को खुबसूरत: बहुजन युवाओं के नाम पत्र” भी जल्द ही उपलब्ध होगा। चाहे आप युवा हों या वृद्ध, चाहे आप बच्चे हों या अभिभावक, आप इस पुस्तक को अकेले पढ़ सकते हैं या इस पर मित्रों व परिवारजनों के साथ चाय पर चर्चा कर सकते हैं