बहुजन साप्ताहिकी के तहत इस बार पढ़ें तेजस्वी यादव के उपर पसमांदा मुसलमानों की उपेक्षा करने संबंधी खबर। साथ ही एक खबर दिल्ली से मासूम गुड़िया की। उसकी लाश को दुबारा उसी श्मशान में जलाया गया, जहां यह बताया जा रहा है कि उसके साथ पहले सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर उसकी लाश को जलाकर सबूत मिटने की कोशिश की गयी थी।