सत्ताधारी कांग्रेस व विपक्षी दल भाजपा ने नवंबर, 2013 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत के अपने-अपने समीकरण बनाने शुरू कर दिए हैं। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी चुनाव के लिए जोर-शोर से पार्टी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर कार्य करने को कहा है। क्या मायावती दिल्ली विधानसभा चुनाव के रास्ते केंद्र की सत्ता पाना चाहती हैं, या बसपा को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी की छवि बनाने की तैयारी में लगी हैं। जितेन्द्र कुमार ज्योति की रपट।