मुफ्त राशन सरकार का अहसान क्यों नहीं है, के जवाब में ग़ाज़ियाबाद के नरेश जाटव कहते हैं, “जितना राशन सरकार मुफ्त दे रही है, ज़रूरी चीज़ों पर जीएसटी लगाकर उससे कई गुना ज़्यादा हर महीने वसूल रही है।” वह आगे कहते हैं कि देश में कफन तक टैक्स फ्री नहीं है। पढ़ें, सैयद जैग़म मुर्तजा की जमीनी पड़ताल