केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बीते 30 जुलाई, 2021 को लोक सभा में एक प्रश्न के जवाब में बताया थ कि पुलिस या न्यायिक हिरासत में हर रोज़ तक़रीबन 5 लोगों की मौतें 2019-20 के दौरान हुई हैं। पिछले तीन साल में देश भर में कुल 5221 लोगों को हिरासत को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इनमें सबसे ज़्यादा 1308 उत्तर प्रदेश के हैं। सैयद जैगम मुर्तजा की रपट