वित्त मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वर्ष 2017-18 में मुद्रा योजना के तहत एनपीए की राशि में 92 फीसदी की वृद्धि हुई है। साथ ही यह भी कहा है कि इस योजना के तहत 74 फीसदी लोन महिलाओं और 36 प्रतिशत लोन दलित, आदिवासी व ओबीसी उद्यमियों को वितरित किए गए हैं
–
भाजपा कह रही है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का ज्यादा लाभ एससी, एसटी और ओबीसी को मिला है। लेकिन हकीकत यह है कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का भी ज्यादातर लाभ सामान्य श्रेणी या सवर्ण जाति समूहों को ही हुआ है। एक रिपोर्ट
Contrary to the BJP’s claims about the Pradhan Mantri Mudra Yojana, the reality is that the loans disbursed under the programme have benefited entrepreneurs of the general category rather than those who are SC, ST and OBC