13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम को खत्म कर पुनः 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम लागू करने की मांग को लेकर बीएचयू में बहुजन छात्रों व शिक्षकों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एमएचआरडी के पुतले फूंके और यूजीसी के आरक्षण विरोधी सर्कुलर का भी दहन किया। फारवर्ड प्रेस की खबर
–
राष्ट्रीय स्तर के उच्च शिक्षा संस्थानों में सामाजिक न्याय की डगर खतरों भरी रही है. परन्तु आज हम फुले और आम्बेडकर के सपनों को साकार होते देखने के जितने नज़दीक हैं, उतने पहले कभी नहीं थे
The road to social justice in the nation’s institutions of higher learning has been treacherous but we are closest yet to achieving Phule and Ambedkar’s dream