लगभग 4000 साल पहले तक किसी मिश्रण के प्रमाण नहीं मिलते। फिर, व्यापक पैमाने पर मिश्रण हुआ, जिससे सभी भारतीय समूह प्रभावित हुए, यहां तक कि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समूह भी। अन्तत:, अपने ही समूह में विवाह करने की परंपरा स्थापित हो गई और सब कुछ मानो अपने स्थान पर जम सा गया।