मई दिवस के खास मौके पर पढ़ें ओमप्रकाश कश्यप का यह लेख। उनके मुताबिक, मछुआरा परिवार में जन्में मलयापुरम सिंगारवेलु पहले भारतीय थे जिनके नेतृत्व में भारत में मई दिवस का पहला आयोजन हुआ था और सबसे पहले उन्होंने ही “कामरेड” शब्द का उद्घोष किया था
–
मजदूर दिवस के मद्देनजर राज वाल्मिकी उठा रहे हैं सफाईकर्मियों के सवाल। वे बता रहे हैं कि कैसे सफाई मजदूर सरकारी उपेक्षा के शिकार तो हैं ही, समाज के लोग भी उनका अपमान-तिरस्कार करते हैं