हिंदुत्व आरएसएस की विचारधारा का केंद्रीय तत्व है। वह हिंदू धर्म जिसमें महिलाओं को केवल भोग्या और पुरूषों की सेवा करने वाली के रूप में ही देखा-समझा जाता है। उसके लिए सीता, अनुसईया, पद्मिनी आदि महिलायें श्रेष्ठ हैं जबकि शूर्पनखा, होलिका और ताड़का जैसी महिलायें राक्षसी और कुलटा। क्या है संघ का स्त्री विमर्श, बता रहे हैं सिद्धार्थ :