डॉ. आम्बेडकर के बाद की दलित और ओबीसी राजनीति भारत के राजनीतिक इतिहास में अपना कोई वैशिष्ट्य स्थापित नहीं कर पाई है। इसका सबसे बड़ा कारण नेताओं और राजनीति का सामाजिक आंदोलनों और सामाजिक बदलाव की प्रक्रिया से दूरी है
After Dr Ambedkar, Dalit-OBC politics has not been able to create a place for itself in the country’s polity. The main reason for this is that politicians and politics are far removed from the process of social change
अगर गांधी जी द्वारा आम्बेडकर पर लादे गए पूना पेक्ट ने भारत में दलित क्रांति की संभावना को धूमिल किया था तो संघ परिवार व स्वघोषित धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के बीच हुए नए पूना समझौते ने साम्प्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई को कमजोर किया है
If the Pune pact that Gandhi forced on Ambedkar spelt the doom of a real Dalit rebellion, a new Pune accord between members of the Sangh Parivar and self-styled secular parties explains the dilution of the war against communalism