1993 से लेकर अबतक 1790 सफाई कर्मियों की मौत सीवरों व सेप्टिक टैंकों की सफाई करने के दौरान हो चुकी है। हाल के दिनों में दिल्ली में 6 सफाईकर्मियों की मौत हुई। इसके विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन किया और सरकार के समक्ष अपने सवाल व मांगें रखी। फारवर्ड प्रेस की खबर :
Forward Press also publishes books on Bahujan issues. Forward Press books shed light on the widespread problems as well as the finer aspects of Bahujan (Dalit, OBC, Adivasi, Nomadic, Pasmanda) society, culture, literature and politics
यह बात आंखें खोल देने वाली थी कि भीम यात्रा में एक भी ‘आंबेडकरी’ इसके आसपास नहीं देखा गया जबकि इसके एक प्रेरक प्रतीक के रूप में अंबेडकर की प्रभावशाली मौजूदगी वहां थी। सभी उल्लेखनीय प्रगतिशील व्यक्तियों ने गरीब सफाईकर्मियों के संघर्ष के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, लेकिन स्वयं भूअंबेडकरी ही वो खास लोग थे जो वहां से नदारद थे
It is revealing that despite not a single “Ambedkarite” to be seen, the Bhim Yatra made Ambedkar’s inspiring presence felt. All notable progressive individuals were present in solidarity with the struggle of the poor scavengers but the self-proclaimed Ambedkarites were conspicuous by their absence