जनार्दन गोंड बता रहे हैं झारखंड की सुषमा असुर और केरल की दलित छात्रा देविका बालाकृष्णन के बारे में। उनके मुताबिक सुषमा असुर एंड्रायड फोन और मोबाइल नेटवर्क के सुचारू नहीं होने से ऑनलाइन क्लासेज नहीं कर पा रही हैं तो दूसरी ओर देविका ने मारे हताशा के खुदकुशी कर ली