दिल्ली, मुबंई, अजमेर, रायपुर के विभिन्न संस्थानों में अकादमिक और बौद्धिक जगत के विद्वान अनेक सभा-सम्मेलनों में मिलने वाले हैं। इनके अलावा चेन्नई के चेपक स्थित मद्रास विश्वविद्यालय के स्कॉलर्स महिलाओं के हाशिए पर छूट गए अध्ययनों पर विचार करेंगे। इस हफ्तेवार कॉलम में पढें आगामी आयोजनों का ब्यौरा