सफाईकर्मी स्वास्थ्यकर्मियों की तरह भले ही संक्रमित मरीजों के संपर्क में सीधे न आते हों, लेकिन वे उनके अपशिष्टों के संपर्क में तो आते ही हैं। उनके भी संक्रमित होने का उतना ही जोखिम रहता है जितना कि किसी स्वास्थ्यकर्मी के। लेकिन भारत में सफाईकर्मी हाशिए पर हैं। उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सुशील मानव की रिपोर्ट