यह सही है कि फिल्में मुनाफा कमाने के उद्देश्य से बनाई जाती हैं और उनसे किसी सामाजिक क्रांति की उम्मीद नहीं की जा सकती। लेकिन मुनाफे के नाम पर नायक का केंद्रीय चरित्र सिर्फ उंची जाति का हो तो यह फिल्मकारों का जातिवाद ही है। बता रहे हैं कुमार भास्कर
–
समाज को आईना दिखाने का दावा करना वाले भारतीय सिनेमा, में संविधान निर्माण के इतने वर्षों बाद भी न तो दलित की छवि बदली है और ना ही उसे वह सम्मान मिल पाया है, जो दूसरे वर्गों को प्राप्त है।
In the world of Indian cinema – which claims to show a mirror to society – the image of the Dalits remains unchanged and they are never shown as getting the same respect as other sections of the society
फिल्म बताती है कि डायन के घने बाल होते हैं, उसकी शक्ति उसकी चोटी में होती है एवं उसके पांव उलटे होते हैं ! इन सभी दकियानूसी बातों को फिल्म में दिखलाने से समाज पर क्या प्रभाव पड़ेगा, यह समझना बहुत मुश्किल नहीं है
The film says that witches have thick hair and their power lies in the plait of their hair and that their feet are reversed. What impact all this superstitious trash can have on the society needs no explaining
रीमेक फिल्में अपनी मूल फिल्मों से कमतर होती हैं इस बात को नियम की तरह कहा जा सकता है। पर जैसा कि नियम है कि हर नियम के कुछ अपवाद होते हैं, वैसा यहां भी है। फिल्मों के रीमेक बनाने की शुरुआत भारतीय सिनेमा के जन्म के चंद वर्ष बाद ही हो गई थी
As a rule, remakes are inferior to their originals. But there is also a rule which proclaims that every rule has an exception. And there are exceptions to this rule in the Indian film world too