भारत के नौजवान को बदलाव से विमुख करने के लिए ही गर्व की राजनीति आरएसएस के गिरोह द्वारा इस देश पर थोपी गई है ताकि भारत का नौजवान देश में फैले अन्याय की तरफ ध्यान ना दे और वह धार्मिक और जातीय श्रेष्ठता के नशे में डूब जाय। इस राजनीति का दूसरा हिस्सा है घृणा की राजनीति। इसमें जहां देश के युवाओं पर फर्ज़ी गर्व थोपा गया है। पढ़ें, हिमांशु कुमार का यह आलेख