आखिर क्या वजह रही कि देश को ढाई महीना से अधिक समय बीत जाने के बाद मासूम आसिफा की याद आयी? वही आठ वर्षीया आसिफा जिसके साथ एक मंदिर में हैवानों ने 6 दिनों तक गैंगरेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। लेकिन यह मामला केवल इसी जघन्य अपराध तक सीमित नहीं है। बता रहे हैं नवल किशोर कुमार :