सुशील मानव बता रहे हैं वाल्मिकी समुदाय के रंगमंच कलाकार अमित चौहान के बारे में। जीवट के धनी इस कलाकार के साथ वर्ष 2012 में एक हादसा हुआ जिसमें वे अपना दायां पैर गंवा बैठे। लेकिन उन्होंने इस हादसे पर भी विजय पाई और इन दिनों वे ओमप्रकाश वाल्मिकी की कहानी “सलाम” पर काम कर रहे हैं