जीबीपीएसएसआई के निदेशक बद्री नारायण तिवारी ओबीसी मामले में बैकफुट पर चले गए हैं। चौतरफा हो रही आलोचना के मद्देनजर संस्थान ने नया विज्ञापन जारी कर दिया है, लेकिन सवाल अब भी शेष है कि ‘एनएफएस’ के रूप में तलवार कबतक ओबीसी अभ्यर्थियों पर लटकती रहेगीी? सुशील मानव की रपट