गेहूं की सिंचाई में लगे विश्वनाथगंज खास के हरकेश बहादुर सिंह अपने खेतों के चरे हुये हिस्सों को दिखाते हुये कहने लगे गेहूं के खेत में जो पीला भाग दिख रहा है वो जानवरों का चरा हुआ है और जो हरा भाग है वो बचा हुआ है। वो बताते हैं कि छुट्टा जानवरो का इतना आतंक 4-5 साल पहले नहीं था। पढें, सुशील मानव की जमीनी रपट