बीते 5 फरवरी को दैनिक हिन्दुस्तान के प्रयागराज संस्करण के पृष्ठ संख्या 9 पर एक आलेख नजर आया– ‘आगरा मंडल : असल मुद्दे जाति के जंजाल में गुम हुए’। इसके लेखक इस अखबार के समूह संपादक शशिशेखर हैं। गौरतलब है कि आगरा दलित बहुल क्षेत्र है, जहां बीते 2 फरवरी को बसपा अध्यक्ष मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुये आगरा को दलित राजनीति की राजधानी की संज्ञा दी थी। पढ़ें, चुनावी दौर में विभिन्न अखबारों कें संबंध में सुशील मानव का विश्लेषण