तीन कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के छह माह गत 26 मई को पूरे हो गए। इस दौरान 491 किसान शहीद हुए हैं। इस आंदोलन को सबसे करीब से ट्रॉली टाइम्स ने कवर किया है। इसके संस्थापक सदस्य व पंजाबी संस्करण के संपादक जसदीप सिंह से सुशील मानव ने कई सवालों को लेकर खास बातचीत की