झारखंड के चर्चित मानवाधिकार कार्यकर्ता और आदिवासियों को उनके हक-हुकूक के लिए आवाज उठाने वाले फादर स्टेन स्वामी का निधन दुखद परिस्थितियों में बीते 5 जुलाई, 2021 को न्यायिक हिरासत में हो गया। उनके सहकर्मियों व करीबियों के हवाले से प्रियंका बता रही हैं उनके व्यक्तिगत गुणों व व्यवहारों के बारे में, जिनके कारण अलहदा थे स्टेन स्वमी