डॉ. मोती राम कंगाली का जन्म 2 फरवरी 1949 को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में हुआ था। गहन स्वाध्याय से सांस्कृतिक जड़ों की पहचान सुनिश्चित करने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर मोतीरावण कंगाली कर लिया और 1980 के बाद से अपना लेखन व सामाजिक कार्य इसी नाम से किया