कहा जा सकता है कि पश्चिम में जाट आंदोलन का फायदा गठबंधन को हुआ है। कम से कम मुसलमान और जाटों के बीच दूरी मिटाने में गठबंधन बहुत हद तक कामयाब रहा है। यह आगे के लिए मज़बूत बुनियाद है लेकिन गठबंधन को आगे के लिए बड़ी तैयारियां करनी होंगी। बता रहे हैं सैयद जै़गम मुर्तजा