गांव के ही शेखर बतलाते हैं कि ‘जिस लालू प्रसाद ने 1990 के दौर में कुर्था, जहानाबाद और पटना तक में जगदेव प्रसाद की स्मृति में हाॅस्पिटल और उनकी मूर्तियां लगवाईं। नीतीश ठीक उसके उलट उनके ही पड़ोस में जगदेव प्रसाद के कथित हत्यारे रामाश्रय प्रसाद सिंह की मूर्तियां लगवा रहे हैं। जगदेव प्रसाद के गांव से लौटकर बता रहे हैं अरुण आनंद