वर्ल्ड इनइक्वलिटी लैब, पेरिस द्वारा हाल ही में जारी वर्ल्ड इनइक्वलिटी रिपोर्ट-2022 में यह बात सामने आयी है कि भारत विश्व के उन देशों में अग्रणी है, जहां सबसे अधिक असमानताएं हैं। इन असमानताओं में एक वजह भूमि का समुचित वितरण नहीं होना है। इसकी आवश्यकता व तकनीकी पहलू के बारे में बता रहे हैं सुमित चहल
–
भंवर मेघवंशी अपने अनुभवों के आधार पर बता रहे हैं कि तीनों कृषि कानून, जिनका विरोध किसान दिल्ली की सीमाओं पर कर रहे हैं, वे बड़े किसानों से अधिक छोटी जोत व भूमिहीन किसानों के लिए खतरनाक हैं
Drawing on his personal experience, Bhanwar Meghwanshi argues that the three farm laws, against which the farmers are protesting on the borders of Delhi, are more damaging to small and landless farmers than to their richer counterparts