रैन बसेरे में कई लोग बीड़ी का कश लगाते दिखे। ज़हन में ख्याल आया कि जिस मुल्क में ‘बीड़ी जलाई ले जिगर से’ गीत पर लोग झूम उठते हैं, ये गरीब उसी बीड़ी से कभी अपनी थकान मिटाते हैं तो कभी पेट की भूख और इस समय ठंड से लड़ रहे हैं
–