इन नौ ज़िलों में बसपा का ख़ासा प्रभाव रहा है। दलित वोटरों को बसपा यह समझाने में कामयाब रही कि सपा जीत गई तो उनकी ज़मीनों के पट्टे जाट, गूजर और यादव क़ब्ज़ा लेंगे। जंगलराज और ग़ुंडाराज के नॅरेटीव दलित मतदाताओं के बीच ख़ूब बिके। बता रहे हैं सैयद जै़गम मुर्तजा