फिल्म में सभी कलाकारों ने जबरदस्त काम किया है। कबिलन के रूप में अभिनेता आर्य ने अभिनय किया है और कोच रंगान के रूप में पसुपथी हैं। फिल्म में कई जगह पेरियार, बुद्ध और आंबेडकर की तस्वीरें दिखाई देती हैं, जो बॉलीवुड की फिल्मों में दिखाये ही नहीं जाते। बता रहे हैं रवि संबरवाल