अश्विनी कुमार पंकज का यह उपन्यास वर्ष 2016 में प्रकाशित हुआ। इस उपन्यास की पृष्ठभूमि में मॉरीशस ले जाये गये गिरमिटिया मजदूर और उत्तर भारतीय समाज की जातिगत अवधारणाएं हैं। जल, जंगल और जमीन नामक तीन अध्यायों में विभजित यह उपन्यास भारतीय सबाल्टर्न इतिहास को समझने की दृष्टि प्रदान करता है। बता रहे हैं महेश कुमार