संविधान सभा के सदस्य के रूप में जयपाल सिंह मुंडा ने कहा कि–“मैं उन लाखों लोगों की ओर से बोलने के लिए खड़ा हुआ हूं, जो सबसे महत्वपूर्ण लोग हैं, जो आजादी के अनजान लड़ाके हैं, जो भारत के मूल निवासी हैं, और जिनको बैकवर्ड ट्राईब्स, प्रीमिटव ट्राईब्स, क्रिमिनल ट्राईब्स और न जाने क्या-क्या कहा जाता है। परन्तु मुझे अपने जंगली [आदिवासी] होने पर गर्व है।” स्मरण कर रहे हैं डॉ. रवि महेंद्र