यूपी में सत्ता की दावेदार दोनों प्रमुख पार्टियों, यानी भाजपा और सपा के नेताओं के हाव-भाव और आत्मविश्वास में फर्क़ साफ महसूस किया जा सकता है। हो सकता है पहले चार चरण में दो सौ सीटों पर जीत की अखिलेश का दावा अतिश्योक्ति हो, लेकिन 403 में से बची हुई 171 सीटों में पलड़ा सपा के पक्ष में झुका हुआ साफ नज़र आ रहा है