कोरोना के भयानक रूप से प्रसार की वजहें क्या रही हैं? पहले श्मशान घाटों पर लाशों की लंबी कतारें और अब गंगा नदी में लाशों को बिना अंत्येष्टि के ही बहा दिए जाने संबंधी रपटें सामने आयी हैं। क्या इस परिस्थिति के लिए हरिद्वार में संपन्न हुआ कुंभ भी एक अहम कारण है? सवाल उठा रहे हैं भंवर मेघवंशी