दरअसल, भारतीय मीडिया में खबरें आनी बंद हो गई है। खबरों के जो मालिक हैं, वे अपनी प्रतिक्रियाओं को ही खबरें बनाकर प्रस्तुत करते हैं। खासतौर से विदेश से जुड़ी घटनाओं की सामग्री से कारोबारी भारतीय मीडिया का मनमानापन करने का रवैया बना हुआ है। यही हाल हास्य कलाकार वीर दास के मामले में है। बता रहे हैं अनिल चमड़िया